आपको ये विशेष जन्मदिन मुबारक हो...


Godly Versions


06.07.1969
"...पहाड़ भी तब उठा सकते जब इतना बल हो। तो इन सब बातों की रोशनी देने लिए बाप को आना पड़ा है।..."

 

09.11.1969

"...एक है अंधियारे को मिटाकर रोशनी करने वाला मिट्टी का स्थूल दीपक और दूसरा है आत्मा का दीपक, तीसरा है कुल का दीपक और चौथा कौन-सा है?

आशाओं का दीपक कहते हैं ना।

बाप को बच्चों में आशा रहती है।

तो चौथा है आशाओं का दीपक।

यह चार प्रकार के दीपक गाये जाते है।

अब इन चार दीपकों से हरेक ने कितने दीपक जगाये हैं?

बापदादा की आशायें जो बच्चों में रहती हैं - वह दीपक जगाया है?

मिट्टी के दीपक तो कई जन्म जगाये है।

आत्मा का दीपक जगा है?

यह चारों प्रकार के दीपक जब जग जाते हैं तब समझो दीपमाला मनाई।

ऐसा कोई कर्म न हो जो कुल का दीपक बुझ जाये।

ऐसी कोई चलन न हो जो बापदादा बच्चों में आशाओं का दीपक जगाते वह बुझ जाये।

एकरस और अटल-अडोल यह सभी दीपक जग रहे हैं ना ?

जिसका दीपक खुद जगा हुआ होगा वह औरों का दीपक जगाने बिगर रह नहीं सकता।

बापदादा की बच्चों में मुख्य आशायें कौन सी रहती हैं?

बापदादा की हर एक बच्चे में यही आशा रहती हैं कि एक-एक बच्चा पहले नम्बर में जाये अर्थात् हरेक विजयी रत्न बने।..."

 

 

तेरे प्यार में जो सुख मिलता है...