(on base of BaapDada's Avyakt Vani dated 20-01-90)

 

"...बड़ी दिल में सदा हर प्रकार के कार्य- चाहे तन के, चाहे मन, चाहे धन के, चाहे संबंध में सफलता की बरकत होती है। बरकत अर्थात् ज्यादा फायदा होता है।


और


छोटी दिल वाले को मेहनत ज्यादा, सफलता कम होती है। पहले भी सुनाया था कि छोटी दिल वालों के भण्डारे और भण्डारा - सदा बरकत की नहीं होती। सेवा-साथी दिलासे बहुत देंगे - आप ये करो हम करेंगे लेकिन समय पर सरकमस्टांस सुनाने शुरू कर देंगे।

 

इसको कहते है बड़ी दिल तो

बड़ा साहेब राजी।..."