31-12-2020

  • ऐसा कर्म नहीं करो जो विकर्म जास्ती हो जाएं।
  • परहेज भी रखनी है।
    • दवाई में भी परहेज रखी जाती है।
    • डॉक्टर कहे यह खटाई आदि नहीं खाना है तो मानना चाहिए।
    • कर्मेन्द्रियों को वश करना पड़ता है।
    • अगर छिपाकर खाते रहेंगे तो फिर दवाई का असर नहीं होगा।
    • इसको कहा जाता है आसक्ति।
    • बाप भी शिक्षा देते हैं - यह नहीं करो।
    • सर्जन है ना।

 

 



  • 29.12.2020
    • वो लोग कितनी दवाइयां आदि निकालते हैं पैदाइस कम करने लिए।
      • बाप के पास तो एक ही दवाई है।
      • एक धर्म की स्थापना होनी है।
      • वह समय आयेगा सब कहेंगे यह तो पवित्र बन रहे हैं।
      • फिर दवाई आदि की भी क्या दरकार है।
      • तुमको बाबा ने ऐसी दवाई दी है मनमनाभव की, जिससे तुम 21 जन्मों के लिए पवित्र बन जाते हो।
      •  



  • 20.12.2020/av20.03.1987
    • दवाई भी दी जाती है तो पहले ही ज्यादा ताकत की नहीं दी जाती, पहले हल्की दी जाती।
      • लेकिन ताकत वाली दवाई दो ही नहीं, हल्की पर ही चलाते चलो - यह नहीं करो।
      • किसी कमजोर को हाई पावर वाली दवाई दे दी तो यह भी रांग है।

     



    • 14.12.2020
    • गोल्डन एज से उतरते-उतरते तमोप्रधान बुद्धि बने हैं।
      • अब फिर सतोप्रधान बनना है।
      • उसके लिए एक ही दवाई मिलती है - बाप कहते हैं अपने को आत्मा समझ बाप को याद करो तो जन्म-जन्मान्तर के पाप भस्म हो जायेंगे।