21.01.1969
परिस्थितियां तो बदलनी ही हैं, बदलती ही रहेंगी...
"...निश्चय उसको कहा जाता है जिसमें किसी भी प्रकार का,
किसी भी स्थिति अनुसार,
विघ्न के समय संशय नहीं आता।
परिस्थितियों तो बदलनी ही हैं,
बदलती ही रहेंगी।
लेकिन आप जैसे गीत गाते हो ना
- बदल जाए दुनिया न बदलेंगे हम
तो ऐसे ही आप सभी निश्चय बुद्धि आज के संगठन में बैठे हुए हो? ..."