तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी
तेरे प्यार में ओ बाबा, सजती है जिन्दगानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी।।
जीवन हमारा, तुमने संवारा
तुमसे ही पाया, हमने सहारा
अपना बनाए हमको, मुरली तेरी सुहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी।।
संगम का आया, मौसम प्यारा
फिर खिल गया है, गुलशन हमारा
हर फूल देके खुशबू, कहता तेरी कहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी।।
नयनों में अब तो, स्वर्णिम नजारे
सुख भरा जीवन, चमके सितारे
हमको बना रहे हो, अपने समान वरदानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी
तुमसे मिली हैं बाबा, राहें हमें रूहानी।।
|