Todays Hindi Murli Audio/MP3 & other languages ClickiIt
June.2020
July.2020
Baba's Murlis - June, 2020
Sun
Mon
Tue
Wed
Thu
Fri
Sat
03 04 05
07 08 09 10 11 12
14 15 16 17 18 19 20
21 22 23 24 25 26 27
28 29 30        

21-06-20 प्रात:मुरली मधुबन

अव्यक्त-बापदादा रिवाइज: 16-02-86

गोल्डन जुबली का गोल्डन संकल्प

आज भाग्य विधाता बाप अपने चारों ओर के पदमापदम भाग्यवान बच्चों को देख रहे हैं।

हर एक बच्चे के मस्तक पर भाग्य का चमकता हुआ सितारा देख हर्षित हो रहे हैं।

सारे कल्प में ऐसा कोई बाप हो नहीं सकता जिसके इतने सभी बच्चे भाग्यवान हों।

नम्बरवार भाग्यवान होते हुए भी दुनिया के आजकल के श्रेष्ठ भाग्य के आगे लास्ट नम्बर भाग्यवान बच्चा भी अति श्रेष्ठ है इसलिए बेहद के बापदादा को सभी बच्चों के भाग्य पर नाज़ है।

बापदादा भी सदा वाह मेंरे भाग्यवान बच्चे, वाह एक लगन में मगन रहने वाले बच्चे- यही गीत गाते रहते हैं।

बापदादा आज विशेष सर्व बच्चों के स्नेह और साहस दोनों विशेषताओं की मुबारक देने आये हैं।

हर एक ने यथा योग्य स्नेह का रिटर्न सेवा मे दिखाया।

एक लगन से एक बाप को प्रत्यक्ष करने की हिम्मत प्रत्यक्ष रुप मे दिखाई।

अपना-अपना कार्य उमंग उत्साह से सम्पन्न किया।

यह कार्य के खुशी की मुबारक बापदादा दे रहे हैं।

देश-विदेश के सम्मुख आने वाले वा दूर बैठे भी अपने दिल के श्रेष्ठ संकल्प द्वारा वा सेवा द्वारा सहयोगी बने हैं, तो सभी बच्चों को बापदादा सदा सफलता भव, सदा हर कार्य में सम्पन्न भव, सदा प्रत्यक्ष प्रमाण भव का वरदान दे रहे हैं।

सभी के स्व परिवर्तन की, सेवा में और भी आगे बढ़ने की, शुभ उमंग-उत्साह की प्रतिज्ञायें बापदादा ने सुनी।

सुनाया था ना - बापदादा के पास आपकी साकार दुनिया से न्यारी शक्तिशाली टी.वी. है।

आप सिर्फ शरीर के एक्ट को देख सकते हो। बापदादा मन के संकल्प को भी देख सकते हैं।

जो भी हर एक ने पार्ट बजाया वह सब संकल्प सहित, मन की गति-विधि और तन की गति-विधि दोनों ही देखी, सुनी।

क्या देखा होगा?

आज तो मुबारक देने आये हैं इसलिए और बातें आज नहीं सुनायेंगे।

बापदादा और साथ में सभी आपके सेवा के साथी बच्चों ने एक बात पर बहुत खुशी की तालियां बजाई, हाथ की तालियां नहीं, खुशी की तालियां बजाई, सारे संगठन में सेवा द्वारा अभी-अभी बाप को प्रत्यक्ष कर लें, अभी-अभी विश्व में आवाज फैल जाए... यह एक उमंग और उत्साह का संकल्प सभी में एक था।

चाहे भाषण करने वाले, चाहे सुनने वाले, चाहे कोई भी स्थूल कार्य करने वाले, सभी में यह संकल्प खुशी के रूप में अच्छा रहा इसलिए चारों ओर खुशी की रौनक, प्रत्यक्ष करने का उमंग, वातावरण को खुशी की लहर में लाने वाला रहा।

मैजॉरटी खुशी और नि:स्वार्थ स्नेह यह अनुभव का प्रसाद ले गये इसलिए बापदादा भी बच्चों की खुशी में खुश हो रहे थे।

समझा।

गोल्डन जुबली भी मना ली ना!

अभी आगे क्या मनायेंगे?

डायमण्ड जुबली यहाँ ही मनायेंगे या अपने राज्य में मनायेंगे?

गोल्डन जुबली किसलिए मनाई?

गोल्डन दुनिया लाने के लिए मनाई ना।

इस गोल्डन जुबली से क्या श्रेष्ठ गोल्डन संकल्प किया?

दूसरों को तो गोल्डन थाट्स बहुत सुनाये।

अच्छे-अच्छे सुनाये।

अपने प्रति कौन-सा विशेष सुनहरी संकल्प किया?

जो पूरा वर्ष हर संकल्प, हर घड़ी गोल्डन हो।

लोग तो सिर्फ गोल्डन मार्निंग या गोल्डन नाइट कह देते या गोल्डन ईवनिंग कहते हैं।

लेकिन आप सर्वश्रेष्ठ आत्माओं की हर सेकेण्ड गोल्डन हो।

गोल्डन सेकण्ड हो, सिर्फ गोल्डन मार्निंग या गोल्डन नाइट नहीं।

हर समय आपके दोनों नयनों में गोल्डन दुनिया और गोल्डन लाइट का स्वीट होम हो।

वह गोल्डन लाइट है, वह गोल्डन दुनिया है।

ऐसे ही अनुभव हो।

याद है ना - शुरू-शुरू में एक चित्र बनाते थे।

एक आंख में मुक्ति, दूसरी आंख में जीवनमुक्ति।

यह अनुभव कराना, यही गोल्डन जुबली का गोल्डन संकल्प है।

ऐसा संकल्प सभी ने किया या सिर्फ दृश्य देख-देखकर खुश होते रहे।

गोल्डन जुबली इस श्रेष्ठ कार्य की है।

कार्य के निमित्त आप सभी भी कार्य के साथी हो।

सिर्फ साक्षी हो देखने वाले नहीं, साथी हो।

विश्व विद्यालय की गोल्डन जुबली है।

चाहे एक दिन का भी विद्यार्थी हो।

उसकी भी गोल्डन जुबली है।

और ही बनी बनाई जुबली पर पहुंचे हो।

बनाने की मेहनत इन्होंने की और मनाने के समय आप सब पहुंच गये।

तो सभी को गोल्डन जुबली की बापदादा भी बधाई देते हैं।

सभी ऐसे समझते हो ना!

देखने वाले तो सिर्फ नहीं हो ना!

बनने वाले हैं या देखने वाले!

देखा तो दुनिया में बहुत कुछ है लेकिन यहाँ देखना अर्थात् बनना।

सुनना अर्थात् बनना।

तो क्या संकल्प किया?

हर सेकेण्ड गोल्डन हो।

हर संकल्प गोल्डन हो।

सदा हर आत्मा के प्रति स्नेह के खुशी के सुनहरी पुष्प की वर्षा करते रहो।

चाहे दुश्मन भी हो लेकिन स्नेह की वर्षा दुश्मन को भी दोस्त बना देगी।

चाहे कोई आपको मान दे वा माने न माने।

लेकिन आप सदा स्वमान में रह औरों को स्नेही दृष्टि से, स्नेही वृत्ति से आत्मिक मान देते चलो।

वह माने न माने आपको लेकिन आप उसको मीठा भाई, मीठी बहन मानते चलो।

वह नहीं माने आप तो मान सकते हो ना।

वह पत्थर फेंके आप रत्न दो।

आप भी पत्थर न फेंको क्योंकि आप रत्नागर बाप के बच्चे हो।

रत्नों की खान के मालिक हो।

मल्टी-मल्टी-मल्टीमिल्युनियर हो।

भिखारी नहीं हो - जो सोचो कि वह दे तब दूँ।

यह भिखारी के संस्कार हैं।

दाता के बच्चे कभी लेने का हाथ नहीं फैलाते।

बुद्धि से भी यह संकल्प करना कि यह करे तो मैं करूं, यह स्नेह दे तो मैं दूं।

यह मान देवे तो मैं दूँ।

यह भी हाथ फैलाना है।

यह भी रॉयल भिखारीपन है, इसमें निष्काम योगी बनो, तब ही गोल्डन दुनिया के खुशी की लहर विश्व तक पहुंचेगी।

जैसे विज्ञान की शक्ति ने सारे विश्व को समाप्त करने की सामग्री बहुत शक्तिशाली बनाई है, जो थोड़े समय में कार्य समाप्त हो जाए।

विज्ञान की शक्ति ऐसे रिफाइन वस्तु बना रही है।

आप ज्ञान की शक्ति वाले ऐसे शक्तिशाली वृत्ति और वायुमण्डल बनाओ जो थोड़े समय में चारों ओर खुशी की लहर, सृष्टि के श्रेष्ठ भविष्य की लहर, बहुत जल्दी से जल्दी फैल जाए।

आधी दुनिया अभी आधा मरी हुई है।

भय के मौत की शैय्या पर सोई हुई है।

उसको खुशी की लहर का आक्सीज़न दो।

यही गोल्डन जुबली का गोल्डन संकल्प सदा इमर्ज रूप में रहे।

समझा - क्या करना है।

अभी और गति को तीव्र बनाना है।

अब तक जो किया वह भी बहुत अच्छा किया।

अभी आगे और भी अच्छे ते अच्छा करते चलो।

अच्छा। डबल विदेशियों को बहुत उमंग है।

अभी है तो डबल विदेशियों का चांस। पहुंच भी गये हैं बहुत। समझा!

अभी सभी को खुशी की टोली खिलाओ।

दिल खुश मिठाई होती है ना!

तो खूब दिलखुश मिठाई बांटो।

अच्छा - सेवा-धारी भी खुशी में नाच रहे हैं ना!

नाचने से थकावट खत्म हो जाती है।

तो सेवा की या खुशी की डांस सभी को दिखाई?

क्या किया?

डांस दिखाई ना!

अच्छा! सर्वश्रेष्ठ भाग्यवान, विशेष आत्माओं को, हर सेकेण्ड, हर संकल्प सुनहरी बनाने वाले सभी आज्ञाकारी बच्चों को, सदा दाता के बच्चे बन सर्व की झोली भरने वाले, सम्पन्न बच्चों को, सदा विधाता और वरदाता बन सर्व को मुक्ति वा जीवनमुक्ति की प्राप्ति कराने वाले सदा भरपूर बच्चों को बापदादा का सुनहरी स्नेह के सुनहरी खुशी के पुष्पों सहित यादप्यार बधाई और नमस्ते।

पार्टियों से:-

सदा बाप और वर्सा दोनों याद रहता है?

बाप की याद स्वत: ही वर्से की भी याद दिलाती है और वर्सा याद है तो बाप की स्वत: याद है।

बाप और वर्सा दोनों साथ-साथ हैं।

बाप को याद करते हैं वर्से के लिए।

अगर वर्से की प्राप्ति न हो तो बाप को भी याद क्यों करे।

तो बाप और वर्सा यही याद सदा ही भरपूर बनाती है।

खजानों से भरपूर और दु:ख दर्द से दूर।

दोनों ही फायदा है।

दु:ख से दूर हो जाते और खजानों से भरपूर हो जाते।

ऐसी प्राप्ति सदाकाल की, बाप के बिना और कोई करा नहीं सकता।

यही स्मृति सदा सन्तुष्ट, सम्पन्न बनायेगी।

जैसे बाप सागर है, सदा भरपूर है।

कितना भी सागर को सुखायें फिर भी सागर समाप्त होने वाला नहीं।

सागर सम्पन्न है।

तो आप सभी सदा सम्पन्न आत्मायें हो ना।

खाली होंगे तो कहाँ लेने के लिए हाथ फैलाना पड़ेगा।

लेकिन भरपूर आत्मा सदा ही खुशी के झूले में झूलती रहती है, सुख के झूले में झूलती रहती है।

तो ऐसी श्रेष्ठ आत्मायें बन गये।

सदा सम्पन्न रहना ही है।

चेक करो मिली हुए शक्तियों के खजाने को कहाँ तक कार्य में लगाया है?

सदा हिम्मत और उमंग के पंखों से उड़ते रहो और दूसरों को उड़ाते रहो।

हिम्मत है उमंग-उत्साह नहीं तो भी सफलता नहीं।

उमंग है, हिम्मत नहीं तो भी सफलता नहीं।

दोनों साथ रहें तो उड़ती कला है इसलिए सदा हिम्मत और उमंग के पंखों से उड़ते रहो। अच्छा।

अव्यक्त मुरली से चुने हुए अनमोल महावाक्य 108 रत्नों की वैजयन्ती माला में आने के लिए संस्कार मिलन की रास करो

1) कोई भी माला जब बनाते हैं तो एक दाना दूसरे दाने से मिला हुआ रहता है।

वैजयन्ती माला में भी चाहे कोई 108 वां नम्बर हो लेकिन दाना दाने से मिला होता है।

तो सभी को यह महसूसता आये कि यह तो माला के समान पिरोये हुए मणके हैं।

वैरायटी संस्कार होते भी समीप दिखाई दें।

2) एक दो के संस्कारों को जान करके, एक दो के स्नेह में एक दो से मिलजुल कर रहना - यह माला के दानों की विशेषता है।

लेकिन एक दो के स्नेही तब बनेंगे जब संस्कार और संकल्पों को एक दो से मिलायेंगे, इसके लिए सरलता का गुण धारण करो।

3) अभी तक स्तुति के आधार पर स्थिति है, जो कर्म करते हो उसके फल की इच्छा रहती है, स्तुति नहीं मिलती तो स्थिति नहीं रहती।

निंदा होती है तो धनी को भूल निधनके बन जाते हो।

फिर संस्कारों का टकराव शुरू हो जाता है।

यही दो बातें माला से बाहर कर देती हैं।

इसलिए स्तुति और निंदा दोनों में समान स्थिति बनाओ।

4) संस्कार मिलाने के लिए जहाँ मालिक हो चलना है वहाँ बालक नहीं बनना है और जहाँ बालक बनना है वहाँ मालिक नहीं बनना।

बालकपन अर्थात् निरसंकल्प।

जो भी आज्ञा मिले, डायरेक्शन मिले उस पर चलना।

मालिक बन अपनी राय दो फिर बालक बन जाओ तो टकराव से बच जायेंगे।

5) सर्विस में सफलता का आधार है नम्रता।

जितनी नम्रता उतनी सफलता।

नम्रता आती है निमित्त समझने से।

नम्रता के गुण से सब नमन करते हैं।

जो खुद झुकता है उसके आगे सभी झुकते हैं।

इसलिए शरीर को निमित्त मात्र समझकर चलो और सर्विस में अपने को निमित्त समझकर चलो तब नम्रता आयेगी।

जहाँ नम्रता है वहाँ टकराव नहीं हो सकता।

स्वत: संस्कार मिलन हो जायेगा।

6) मन में जो भी संकल्प उत्पन्न होते हैं उसमें सच्चाई और सफाई चाहिए।

अन्दर कोई भी विकर्म का किचरा नहीं हो।

कोई भी भाव-स्वभाव, पुराने संस्कारों का भी किचरा नहीं हो।

जो ऐसी सफाई वाला होगा वो सच्चा होगा और जो सच्चा होगा वह सबका प्रिय होगा।

सबके प्रिय बन जाओ तो संस्कार मिलन की रास हो जायेगी।

सच्चे पर साहब राज़ी होता है।

7) संस्कार मिलन की रास करने के लिए अपनी नेचर को इज़ी और एक्टिव बनाओ।

इज़ी अर्थात् अपने पुरुषार्थ में, संस्कारों में भारीपन न हो।

इज़ी है तो एक्टिव है।

इज़ी रहने से सब कार्य भी इज़ी, पुरुषार्थ भी इज़ी हो जाता है।

खुद इज़ी नहीं बनते तो मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है।

फिर अपने संस्कार, अपनी कमजोरियां मुश्किल के रूप में देखने में आती हैं।

8) संस्कार मिलन की रास तब हो जब हर एक की विशेषता देखो और स्वयं को विशेष आत्मा समझ विशेषताओं से सम्पन्न बनो।

यह मेरे संस्कार हैं, यह मेरे संस्कार शब्द भी मिट जायें।

इतने तक मिटना है जो कि नेचर भी बदल जाये।

जब हरेक की नेचर बदले तब आप लोगों के अव्यक्ति फीचर्स बनेंगे।

9) बापदादा बच्चों को विश्व महाराजन बनाने की पढ़ाई पढ़ाते हैं।

विश्व महाराजन बनने वाले सर्व के स्नेही होंगे।

जैसे बाप सर्व के स्नेही और सर्व उनके स्नेही हैं, ऐसे एक-एक के अन्दर से उनके प्रति स्नेह के फूल बरसेंगे।

जब स्नेह के फूल यहाँ बरसेंगे तब जड़ चित्रों पर भी फूल बरसेंगे।

तो लक्ष्य रखो कि सर्व के स्नेह के पुष्प पात्र बनें।

स्नेह मिलेगा सहयोग देने से।

10) सदैव यही लक्ष्य रखो कि हमारी चलन द्वारा कोई को भी दु:ख न हो।

मेरी चलन, संकल्प, वाणी और हर कर्म सुखदाई हो।

यह है ब्राह्मण कुल की रीति, यही रीति अपना लो तो संस्कार मिलन की रास हो जायेगी।

वरदान:-

ईश्वरीय रॉयल्टी के संस्कार द्वारा

हर एक की विशेषताओं का वर्णन करने वाले

पुण्य आत्मा भव

सदा स्वयं को विशेष आत्मा समझ हर संकल्प वा कर्म करना और हर एक में विशेषता देखना, वर्णन करना, सर्व के प्रति विशेष बनाने की शुभ कल्याण की कामना रखना-यही ईश्वरीय रॉयल्टी है।

रॉयल आत्मायें दूसरे द्वारा छोड़ने वाली चीज़ को स्वयं में धारण नहीं कर सकती इसलिए सदा अटेन्शन रहे कि किसी की कमजोरी वा अवगुण को देखने का नेत्र सदा बंद हो।

एक दो के गुण गान करो, स्नेह, सहयोग के पुष्पों की लेन-देन करो-तो पुण्य आत्मा बन जायेंगे।

स्लोगन:-

वरदान की शक्ति परिस्थिति रूपी आग को भी पानी बना देती है।

सूचनाः-

आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तीसरा रविवार है, सायं 6.30 से 7.30 बजे तक सभी भाई बहिनें संगठित रूप में एकत्रित हो योग अभ्यास में अनुभव करें कि मैं भ्रकुटी आसन पर विराजमान परमात्म शक्तियों से सम्पन्न सर्वश्रेष्ठ राजयोगी आत्मा कर्मेन्द्रिय जीत, विकर्माजीत हूँ। सारा दिन इसी स्वमान में रहें कि सारे कल्प में हीरो पार्ट बजाने वाली मैं सर्वश्रेष्ठ महान आत्मा हूँ।